केरल में मानसून ने दी दस्तक, पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहे बादल
देशभर में पड़ रही प्रचंड गर्मी और हीटवेव से लोग बेहाल चुके है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को केरल में प्रवेश कर चुका है. मानसून अब पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ने लगा है. चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से पहले से ही पूर्वोत्तर भारत में बारिश हुई है, जो अब मानसून के पहुंचने पर बढ़ने वाली है.
Monsoon News: देशभर में पड़ रही प्रचंड गर्मी और हीटवेव से लोग बेहाल चुके है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को केरल में प्रवेश कर चुका है. मानसून अब पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ने लगा है. चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से पहले से ही पूर्वोत्तर भारत में बारिश हुई है, जो अब मानसून के पहुंचने पर बढ़ने वाली है.
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून इस बार समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. इस वजह से केरल में भारी बारिश हो रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही चक्रवाती तूफान रेमल आया, जिसकी वजह से मानसून का फ्लो तेजी के साथ बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया.
यही कारण है कि अब पूर्वोत्तर की ओर भी मानसून बढ़ने लगा है. रेमल की वजह से शनिवार से ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि पांच जून है.
आईएमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.