SC से झटके के बाद CM केजरीवाल ने खटखटाया राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा, जमानत याचिका दाखिल

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत का अवधि बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लगे झटके के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे है. इस मामले में गुरुवार की दोपहर 2 बजे सुनवाई हो सकती है.

SC से झटके के बाद CM केजरीवाल ने खटखटाया राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा, जमानत याचिका दाखिल

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत का अवधि बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लगे झटके के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे है. इस मामले में गुरुवार की दोपहर 2 बजे सुनवाई हो सकती है.

दरअसल, सीएम केजरीवाल की स्वास्थ्य जांच के लिए अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका स्वीकार करने से खारिज कर दिया है. शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने आवेदन स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि चूंकि केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए निचली अदालत में जाने की छूट दी गई है, इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.

मंगलवार को न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की अवकाश पीठ ने मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया और कहा कि अंतरिम याचिका को सूचीबद्ध करने पर निर्णय सीजेआई द्वारा लिया जा सकता है.