वाराणसी: युवक के पेट में चाकू घोंपने वाले फरार आरोपी के घर नोटिस चस्पा, पैसे के विवाद में हुई थी घटना
सीएमओ ऑफिस के पिछले गेट (दुर्गाकुंड) के समीप 17 जुलाई की रात पैसे के लेनदेन के विवाद में अभिषेक सिंह उर्फ गोलू नाटे के पेट में चाकू घोपनें वाले आरोपी आशीष उर्फ रिशू झा के सत्यम नगर कॉलोनी (सामनेघाट) लंका उसके घर जाकर रविवार को दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे और दरोगा हिमांशु सिंह के साथ चौकी की फोर्स पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर धारा-84-BNSS की नोटिस चस्पा कर दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएमओ ऑफिस के पिछले गेट (दुर्गाकुंड) के समीप 17 जुलाई की रात पैसे के लेनदेन के विवाद में अभिषेक सिंह उर्फ गोलू नाटे के पेट में चाकू घोपनें वाले आरोपी आशीष उर्फ रिशू झा के सत्यम नगर कॉलोनी (सामनेघाट) लंका उसके घर जाकर रविवार को दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे और दरोगा हिमांशु सिंह के साथ चौकी की फोर्स पहुंचकर न्यायालय के आदेश पर धारा-84-BNSS की नोटिस चस्पा कर दी. आशीष की गिरफ्तारी के लिए दुर्गाकुंड पुलिस ने कई बार गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. आशीष न्यायालय में भी आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है.
बता दें, अभिषेक सिंह उर्फ गोलू नाटे और आरोपी आशीष उर्फ रिशू झा दोनों आपस में मित्र थे. 17 जुलाई की तरह सीएमओ ऑफिस के पिछले गेट पर स्थिति चाय और सिगरेट की दुकान पर बैठे थे. इसी बीच पैसे की बात को लेकर दोनों ने विवाद हुआ, देखते ही देखते कहासुनी गाली- गलौज में बदल गई. इसी बीच आशीष उर्फ रिशू झा पास में रखे चाकू उठाकर अभिषेक सिंह उर्फ गोलू नाटे के पेट में घोंप दिया. घटना के बाद पहुंची दुर्गाकुंड चौकी की पुलिस युवक को रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल ले गई. जहां इलाज के बाद नाटे डिस्चार्ज हो गया था.