स्टाफ ने ही रची थी लूट की साजिश: 3 बदमाशों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 प्वॉइंट्स में जाने कैसे हुआ पुलिस को शक...
Staff had created the story of robbery. Raids were conducted on the locations of 3 miscreants, in 5 points, how the police got suspicious. भेलूपुर के विरदोपुर में हुई लूट की घटना अमित कूपर चार्टड एकाउंटेंट और बिस्किट व्यापारी के स्टाफ राजनारायण ने ही दोस्तों संग मिलकर कहानी रची थी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलुपुर के विरदोपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा विरदोपुर निवासी अमित कूपर चार्टड एकाउंटेंट और बिस्किट व्यापारी के स्टाफ राजनारायण से विरदोपुर में हुई लूट की कहानी की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। घटना को अंजाम राजनारायण ने ही अपने 3 दोस्तों संग मिलकर दिया था। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि पैसे लेकर फरार तीनों अभियुक्तों के ठिकानों पर टीमें दबिश दे रही है। डीसीपी लगातार घटना के जल्द से जल्द शत प्रतिशत बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की है। एसीपी भेलुपुर प्रवीण सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे है।
दोस्तों संग मिलकर रची थी साजिश
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि भेलूपुर के अतिव्यस्ततम इलाके विरदोपुर में हुई घटना की कहानी शुरू से ही झूठी लगी। जब राजनारायण से कई चक्रों में पूछताछ की गई तो वह अपनी बातों में ही उलझने लगा। टीम जब कड़ाई से पूछताछ की तो कहानी परत दर परत खुलती चली गई।
ऐसे हुआ संदेह
- घटना के तुरन्त बाद राजनारायण ने कोई शोर नहीं किया।
- घटनास्थल के पास डॉक्टर तैलंग के गार्ड को भी घटना की भनक नहीं लगी।
- घटना के बाद राजनारायण ने साइकल से बाइक सवार बदमाशों के पीछा करने की बात कही।
- घटना के बाद पुलिस को नहीं बल्कि पहले अपने मालिक अमित कपूर को सूचना देकर काफी देर तक गुमराह किया।
- पुलिस अधिकारियों के पुछताछ में राजनारायण अपनी बातों में उलझता चला गया।
पुलिस को बताई थी यह कहानी
सोमवार सुबह करीब पौने 12 बजे अनिल कपूर अपने स्टाफ राजनारायण को 2 लाख रुपये से भरा बैग देकर नटराज सिनेमा के समीप पंजाब नेशनल बैंक में साइकिल से जमा करने के लिए भेजा। पुलिस को राजनारायण ने बताया कि घर से महज 500 मीटर दूर जाते ही बाइक सवार 3 बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीनकर महमूरगंज की ओर भाग निकले। अमित कपूर का कहना है की राजनारायण ने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों ने राजनारायण को धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग निकले। राजनारायण ने दोपहर करीब 12:16 बजे अपने मालिक अनिल कपूर को फोन कर घटना की जानकारी दी।