BHU: अस्पताल के चौथे तल्ले से कूदकर मरीज ने दी जान, कल होना था हार्ट का ऑपरेशन...

The patient committed suicide by jumping from the fourth floor of the BHU hospital, had to have a heart operation tomorrow. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के चौथे तल्ले से भर्ती मरीज ने कूदकर जान दे दी.

BHU: अस्पताल के चौथे तल्ले से कूदकर मरीज ने दी जान, कल होना था हार्ट का ऑपरेशन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती मरीज ने चौथे तल्ले से बाथरुम की खिड़की से छलांग लगा दी। कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती मरीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर परिजनों के अलावा अन्य मरीजों के तीमारदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने को सूचना दिया।

कल होना था हार्ट का ऑपरेशन

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर उतरवा निवासी श्याम सुंदर (60) की तबियत तीन दिन पहले खराब हुई थी, रिश्तेदारों ने उन्हे बीएचयू अस्पताल लेकर आए। जहा चिकित्सकों ने हृदय संबंधित रोग बताया और डाक्टर धर्मेंद्र जैन की देखरेख में उनको भर्ती कराया। पिता के ऑपरेशन की बात सुनकर गुजरात रहने वाला श्याम सुंदर का बेटा चन्दन तिवारी शुक्रवार सुबह ही अस्पताल पहुंचा था। चंदन ने बताया कि पिता जी का शनिवार सुबह डाक्टर धर्मेंद्र जैन ऑपरेशन करने वाले थे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। 
शुक्रवार को फ्रेश होने के बाद पिता जी बाथरुम गए और वहीं से खिड़की से छलांग लगा दी। तेज आवाज सुनने पर जब दौड़कर देखा गया तो वह नीचे जमीन पर लहूलुहान होकर पड़े थे। चंदन ने बताया कि ऑपरेशन के नाम से पिता जी इतना हदस गए की आत्मघाती कदम उठा लिया। 
वहीं, लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।