छात्रों को तनावमुक्त रखने का L-1 Coaching का सराहनीय पहल, आयोजित हुआ चेस चैंपियनशिप, सुमित ने मारी बाजी...
छात्रों को शैक्षणिक माहौल के साथ ही तनावमुक्त रखने के लिए L-1 Coaching ने सराहनीय पहल की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छात्रों को शैक्षणिक माहौल के साथ ही तनावमुक्त रखने के लिए L-1 Coaching ने सराहनीय पहल की है. एल-वन कोचिंग ने 3 दिवसीय चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया. चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को हुआ. इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने कई राउन्ड में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की. इस टूर्नामेंट में कक्षा 11 एवं 12 के बच्चों ने भाग लिये थे. इस टूर्नामेंट में पहला स्थान कक्षा 11 के छात्र सुमित ने हासिल किया, दूसरा स्थान कक्षा 12 के छात्र रौनक एवं तीसरे स्थान क्लास 11 के छात्र ओम ने हासिल किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एल कोचिंग के डायरेक्टर ई. बृजेश सिंह, मैनेजर सोनू सिंह आयोजक संदीप सिंह सहयोगी सिखा, सविता, अमित, अकास, प्रीतम उपस्थित रहे. विजेता को ई. बृजेश सिंह ने पुरस्कार राशी, शिल्ड एंव मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उन्होने बताया कि एकाग्रचित होकर एकाग्रता और संयोजित आचरण के साथ दिग्गजों की तरह अपनी चाले चलते देखना वास्तव में काफी उत्साहजनक था. प्रतियोगिता का सफल संचालन एल-वन के मैनेजर सोनू सिंह, संदीप सिंह एंव उनके टीम के द्वारा किया गया. ई. बृजेश सिंह ने भविष्य में शतरंज चैंपियनशिप एवं क्विज प्रतियोगिता कराने के लिए आश्वासन दिया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की.