नगवां वार्ड पानी की किल्लत झेल रही जनता का फूटा गुस्सा, जलकल विभाग के बाहर दिया धरना

नगवा वार्ड नंबर में बीते 4 महीने से पानी की किल्लत झेल रही जनता ने सपा कार्यकर्ता के साथ मंगलवार को जलकल विभाग के बाहर धरना दिया प्रदर्शन किया. इस दौरान जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा. 

नगवां वार्ड पानी की किल्लत झेल रही जनता का फूटा गुस्सा, जलकल विभाग के बाहर दिया धरना

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगवा वार्ड नंबर में बीते 4 महीने से पानी की किल्लत झेल रही जनता ने सपा कार्यकर्ता के साथ मंगलवार को जलकल विभाग के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा. 

धरना प्रदर्शन पर बैठे अमन यादव का आरोप है कि नगवां वार्ड नंबर 22 में 25 घरों में लगभग 4-5 महीने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.  आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने जलकल में इसकी शिकायत की तो उन्होंने वहां पर गड्ढा खोद दिया और कोई भी कार्य नहीं किया. जब हम लोगों ने पूछा कि गड्ढा खोद के आपने कार्य क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा है इसलिए आज छोड़कर कल से यह कार्य किया जाएगा, लेकिन 15 से 20 दिन बीत गया सीएम का दौरा भी खत्म हो गया. तब से लेकर अबतक ये लोग आश्वासन दे रहे हैं.

सौरभ राय ने कहा कि अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर हमने नगर आयुक्त से भी बात की. जीएम से भी बात की. उनका आरोप है कि जीएम पहले फोन ही नहीं उठाते है. उसके बाद हमने हवाला दिया कि अगर इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो हम जन प्रतिनिधियों से कहकर इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे. अगर फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम अनवरत धरना जारी रखेंगे.

बता दें कि पानी की समस्या को लेकर नगवां की महिलाओं और पुरूषों ने पिछले शुक्रवार को भी जलकल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि वह पानी के लिए एक- दूसरे की मदद पर निर्भर हैं. पीने के पानी के लिए बिसलेरी का बोतल खरीदा जा रहा है. लोगों की दिनचर्या भी इससे प्रभावित हो रही है. इस दौरान जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि पानी की समस्या है. इसे लेकर लोग आए थे. समस्या को दूर करने का प्रयास पहले भी चल रहा था. अभी कुछ समस्या ऐसी है जिसका निस्तारण नहीं किया जा सका है, तुरंत अभी एई और एक्सईएन को निर्देश दिया गया है कि तत्काल उसे समस्या ठीक करें.