अभेद्य होगी PM की सुरक्षा, सभी कार्यक्रम स्थल पर SPG का पहरा,  आज आ रहे है CM...

PM's security will be impenetrable,SPG guarded at all venues. CM is coming today. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे पीएम की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी।

अभेद्य होगी PM की सुरक्षा, सभी कार्यक्रम स्थल पर SPG का पहरा,  आज आ रहे है CM...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक 24 घंटे बाद श्रद्धालुओं के लिए श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर देंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, विश्वनाथ धाम के कार्य भी पूरे कर लिए गए है। अब मंदिर प्रशासन को पीएम के आने का इंतजार है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह अभेध होगी, तीसरी आंख के अलावा सुरक्षा की जिम्मेदारी 22 आईपीएस अफसरों को दी गई है। केवल एयरपोर्ट पर 200 पुकिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी स्तर पर लपरवाही न करने की हिदायत वीआईपी और वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को दी गई है। पीएम के कार्यक्रम का फाइनल ग्रैंड फ्लीट रिहल्सल भी आज पूरा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के ठहरने के लिए बरेका गेस्ट हाउस को भी एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

CM पहुंच रहे काशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को काशी पहुंच रहे है। पीएम आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रहे इसका वह खुद जायजा लेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में लोकार्पण पर की गई तैयारियो और बरेका पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद अधिकारियों और बीजेपी के पदाधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक करेंगे और सबकी जिम्मेदारी तय करेंगे।

गंगा में लागू होगा ट्रैफिक प्लान

पीएम नरेंद्र मोदी धाम के लोकार्पण को गंगा के रास्ते ही पहुंचेंगे, इसके बाद वह मुख्यमंत्रियों संग नौकाविहार भी करेंगे। घाटों पर पीएम की सुरक्षा के लिए गंगा की लहरों में भी वीवीआइपी लेंन बनाई गई है। जिस दौरान पीएम गंगा की लहरों में होंगे उस दौरान गंगा में जल पुलिस के अलावा एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। पीएम के गंगा में क्रूज पर सवार होने से लेकर उनकी यात्रा पूरी होने तक गंगा में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बाजार खोलने की अनुमति तो दी गई है, लेकिन पुष्पवर्षा पर रोक लगाई गई है।