लापरवाही: BHU सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप...

Negligence Patient dies in emergency of BHU Sir Sunderlal Hospitalलापरवाही: BHU सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप...

लापरवाही: BHU सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले कुछ दिनों से लगातार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में चिकित्सकों और लचर व्यवस्थाओं की शिकायत आ रही है। रविवार को भर्ती एक महिला की मौत के बाद परिजनों स्नैग छात्रों ने बवाल काटा। सूचना मिलते ही लंका पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन लापरवाह चिकित्सकों के बर्खास्त करने की मांग करने लगे। आरोप था कि इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया जाता। पैरामेडिकल स्टाफ भी मनमानी करते है। 

ह्यूमोग्लोबिन की कमी पर कराया था भर्ती

गढ़वाल से अपनी पत्नी रीता देवी (52) को लेकर इलाज के लिए बीएचयू इमरजेंसी पहुंचे परिजनों का आरोप था की ह्यूमोग्लोबिन की कमी के कारण भर्ती करवाया था। जहा चिकित्सकों की सलाह पर इमरजेंसी में दो यूनिट ब्लड भी चढ़ा। आरोप है कि पूरी रात मरीज तड़पती रही, बार-बार डॉक्टर को बुलाने के बाबजूद भी कोई देखने नहीं आया। देर रात जब मरीज के शरीर से कोई हरकत नहीं हुआ तो नर्स को बुलाकर दिखाया, मगर सुबह जब चिकित्सक राउंड पर आये तो मरीज के मौत की पुष्टि की। 

चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग

मृतक परिजनों ने मौत की सूचना अपने किसी परिचित बीएचयू के छात्रों को बताई तो वह पहुंच गए। उसके बाद छात्रों संग परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पहले चीफ प्रॉक्टर के जवान पहुंचे तब परिजनों ने उनकी न सुनी तो वह लंका पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बीएचयू चौकी इंचार्ज समझाने का प्रयास किये लेकिन परिजन और छात्र लापरवाह चिकित्सकों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद चिकित्सकों और परिजनों को समझाकर पुलिस ने मामला शांत करवाया।