जयपुरिया स्कूल के शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, घटना के पहले सुसाइड नोट थमाया...

Jaipuria school teacher shoots himself. The suicide note was handed over before the incident. जयपुरिया स्कूल के टीचर ने पारिवारिक विवाद में खुद को गोली से उड़ा लिया।

जयपुरिया स्कूल के शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, घटना के पहले सुसाइड नोट थमाया...
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पत्नी को संभालती महिला कांस्टेबल।

वाराणसी,भदैनी मिरर। परिवारिक विवाद में जयपुरिया स्कूल का 40 वर्षीय अध्यापक ने खुद को अपने चार पहिया वाहन में लाइसेंसी पिस्टल से गोलियों से उड़ा लिया। घटना की सूचना से हड़कम्प मच गया, जबकि पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस को गाड़ी से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

अवसाद से थे ग्रसित

मंडुवाडीह के कंदवा के रहने वाले अध्यापक अमित पाठक (40) जयपुरिया स्कूल में पढ़ाते थे। पत्नी वंदना पाठक और लंका छितुपुर के हरिओम नगर में रहने वाले ससुर उदय नारायण पांडेय को लिफाफा बंद सुसाइड नोट पकड़ाया। इसके बाद रविवार को वह अल्टो कार लेकर निकल गए। सुसाइड नोट पढ़ कर वंदना ने आननफानन पुलिस को सूचना दी।

इधर, सुसाइड की बात सुनकर अमित के साले डॉक्टर सत्य प्रकाश पांडेय और ससुर ने उसकी कार के पीछे लग गए। अचानक से अमित कार लेकर काशीपुरम कॉलोनी में घुस गया। कार को खाली पड़े प्लॉट के सामने खड़ी कर लाइसेंसी असलहे से कनपटी में गोली मार ली।

सुसाइड नोट किया व्हाट्सअप

बताया जा रहा है कि अमित पाठक ने खुद को गोली से उड़ाने से पहले अपनी पत्नी वंदना सहित एक अन्य रिश्तेदार को सुसाइट नोट व्हाट्सअप किया। उसके बाद खुद को गोली मारने जैसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस परिजनों ने पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम से भी जांच करवाई। 

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अमित पाठक रविवार को दिन में अपने ससुराल छित्तूपुर गए थे। वह जब अपने ससुर उदयनारायण पांडेय को लिफाफा बन्द सुसाइड नोट देकर वापस जाने गए तो साले डॉक्टर सत्यप्रकाश पांडेय ने उसे रोकने की कोशिश की तो अमित ने उनके ऊपर पिस्टल तान दिया।

पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया अमित पाठक पारिवारिक विवाद में जान दी है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी।