श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शाम 4 बजे तक बंद रहेगा दर्शन-पूजन...
Darshan worship will remain closed in Shri Kashi Vishwanath temple till 4 pm. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है की शाम तक आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन बंद रहेगा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर 13 दिसंबर को शहर में 3 हजार से ज्यादा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आधा दर्शन के ऊपर केंद्रीय मंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री के आलावा बिहार और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी और वीआईपी सुरक्षा को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील वर्मा ने बताया की पीएम व अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर आम श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रोक रहेगी। उसके बाद श्रद्धालु अपने आराध्य देव के दर्शन-पूजन कर पाएंगे।