काशी में राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी, आयोध्या पहुंचने का घर-घर दे रहे निमंत्रण... 

अयोध्या  नगरी में  22 जुलाई  को  श्री  राम का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा. जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. अध्यात्म  नगरी काशी में राम भक्तों की टोली हर दिन घर-घर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण दे रही .

काशी में राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी, आयोध्या पहुंचने का घर-घर दे रहे निमंत्रण... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या  नगरी में  22 जुलाई  को  श्री  राम का भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा. जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. अध्यात्म  नगरी काशी में राम भक्तों की टोली हर दिन घर-घर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण दे रही .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी दक्षिण, मानस नगर के कार्यकर्त्ता प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाल कर जन सामान्य को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दें रहे है. शुक्रवार सुबह  शुकुलपुरा स्थित हनुमान मंदिर से  प्रभात फेरी की  शुरुआत कर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया

शोभा यात्रा के आगे 4 राम भक्त आयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश ले कर चल रहे थे, और  उनके  पीछे सभी राम भक्त राम नाम युक्त ध्वज पताका ले कर चल रहे थे.

 रामभक्तों  द्वारा  निमंत्रण  गीत  गाते  चल  रहे  थे, जहां  जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा , माल्यार्पण और आरती कर किया गया. शोभा यात्रा नवाबगंज, दुर्गाकुण्ड, कैवल्यधाम कॉलोनी, ब्रह्मानन्द नगर , सरायनंदन होते हुए  हनुमान मंदिर पर आरती के बाद समाप्त हुई. यात्रा में प्रमुख रूप से  राम प्यारे चौबे, चन्द्रकान्ति, उपेन्द्र, राकेश, ज्ञानेश्वर, दिनेश, वीरेंद्र, कृष्णदेव, क्रांति, वरदान आदि ने भाग लिया. यात्रा का संयोजन विनय राय ने किया.