श्रावणी पूर्णिमा पर माता अन्नपूर्णा का हुआ हरियाली श्रृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा स्थगित

श्रावणी पूर्णिमा पर माता अन्नपूर्णा का हुआ हरियाली श्रृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा स्थगित

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दाहिने ओर विराजमान माता अन्नपूर्णा का सावन के पूर्णिमा पर वार्षिक हरियाली श्रृंगार हुआ। इस दौरान माता के गर्भगृह सहित पूरे मंदिर प्रांगण की अशोक और कामिनी की पत्तियों, पुष्प, मालाओं और विद्युत झालरों से भव्य सजावट की गई थी।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर मां का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। भोर में मां का पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्र धारण कराया गया। गुलाब, बेला, दौना, टेंगरी के सुगंधित पुष्पों से मां का भव्य श्रृंगार किया गया। भव्य आरती की गई। 

मां की इस भव्य झांकी को देखने की भक्तों की भीड़ लगी रही। सन्ध्या में मां का पुनः श्रृंगार किया गया। महंत शंकरपुरी ने भगवती की विशेष आरती कर भक्तो में प्रसाद वितरण किया। वहीं, महंत रामेश्वपुरी के निधन होने के कारण इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहा।