गया में दिहाड़ी मजदूर को 2 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस से झटका, आयकर विभाग ने मांगा 67 लाख
बिहार के गया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है
बिहार के गया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. जानकारी के अनुसार, गया के नई गोदाम मोहल्ले के निवासी राजीव कुमार वर्मा, जो एक साधारण मजदूरी का काम करते हैं, अचानक से इस नोटिस से बेहद हैरान और परेशान हो गए हैं.
राजीव ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी 2015 को गया के कॉरपोरेशन बैंक शाखा में 2 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट करवाई थी, लेकिन काम की जरूरत के चलते 16 अगस्त 2016 को मैच्योरिटी से पहले ही वह पैसा निकाल लिया. इसके बाद वह अपनी दिहाड़ी मजदूरी का काम करने लगे, लेकिन अचानक आए इस नोटिस ने उनकी जिंदगी को उथल-पुथल कर दिया है.
टैक्स नोटिस में क्या कहा गया है?
टैक्स नोटिस में दावा किया गया है कि वर्ष 2015-16 के दौरान 2 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट करवाई गई थी, जिसका आयकर रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं किया गया है और न ही टैक्स जमा किया गया है. राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहली बार 'इनकम टैक्स रिटर्न' का नाम सुना है. उन्होंने कहा कि उन्हें महीने में केवल 10 से 12 हजार रुपये मजदूरी मिलती है, ऐसे में रिटर्न फाइल कैसे करें?
आयकर विभाग के अधिकारी की प्रतिक्रिया
आयकर विभाग के नोटिस के बाद राजीव पिछले 4 दिनों से काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने परेशानी में जाकर गया आयकर विभाग कार्यालय से संपर्क किया, जहां अधिकारियों ने उन्हें पटना कार्यालय जाने की सलाह दी. अब उन्हें 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये के टैक्स के तौर पर 67 लाख रुपये दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश मिला है, जिससे वह और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं.