तेजस्वी यादव के झुनझुना वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कर...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बैसाखी के सहारे केंद्र सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कर झुनझुना थमा दिया वही आज बोल रहे हैं. जिन्हें झुनझुना थमाया गया है वह अनर्गल बयान दे रहे हैं.

तेजस्वी यादव के झुनझुना वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कर...

Giriraj Singh: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बैसाखी के सहारे केंद्र सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कर झुनझुना थमा दिया वही आज बोल रहे हैं. जिन्हें झुनझुना थमाया गया है वह अनर्गल बयान दे रहे हैं.

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले सांसद गिरिराज सिंह को केंद्र सरकार ने दूसरी बार मंत्री बनाया है. उन्हें टेक्सटाइल मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद वह पहली बार आज शनिवार को वो  पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला.

विपक्ष बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार हमला बोल रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती है. अपराधियों की कोई जाति की नहीं होती है. वहीं, कपड़ा मंत्री मिलने पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर एक ऐसा मॉल बना रही है, जहां हैंडलूम, पावरलूम उद्योग के लोग आकर अपने उत्पाद बेच सकेंगे. यह हमारे असंगठित कारीगरों के लिए एक स्थायी ठिकाना बनेगा. उम्मीद है कि 2025 तक यह मॉल बन जाएगा. इससे बिहार के सभी कारीगरों और बुनकरों को लाभ मिलेगा.

 उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व बिहार में 8 मंत्री बने हैं. बिहार और केंद्र दोनों विकास कर रहा है. किसानों के मामले हो, गरीबों का मामला हो बिहार में तेजी से विकास होगा.