पटना : मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 2024 के चुनाव के बाद अगले 24 साल तक....
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण व अंतिम चरण के तहत 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इससे पहले सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए और I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पटना पहुंचे मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण व अंतिम चरण के तहत 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इससे पहले सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए और I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पटना पहुंचे मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.
मनोज तिवारी ने कहा कि 4 जून के बाद I.N.D.I.A अलायंस के अंदर ही अंदर खूब लट्ठ बजने वाले हैं. 2024 के चुनाव के बाद राहुल गांधी जी अगले 24 साल तक कुछ भी सोचने के लायक़ नहीं रहेंगे. मनोज तिवारी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि वह जो भी कहते है वो सोच समझ कर कहते हैं. वह मल्लिकार्जुन खरगे की तरह नहीं हैं.
इस दौरान मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज अमृतसर में बीजेपी की 4 सभाएं हैं, मैं भी देखता हूं कि आज कौन सा कांग्रेसी बिहार और यूपी वालों को घुसने से रोकता है. बिहार यूपी वाले इन लोगो को इनकी औकात बताएंगे.
1 जून को 8 सीटों पर होना है मतदान
बता दें कि बिहार में आखिरी चरण के तहत 8 संसदीय सीटों पर 1 जून को लोकसभा मतदान होना है. जिन सीटों पर वोटिंग होगी उसमें नालंदा जनरल, पटना साहिब जनरल, पाटलिपुत्र जनरल, आरा जनरल, बक्सर जनरल, सासाराम एससी, काराकाट जनरल और जहानाबाद जनरल सीट पर मतदान होगा. इसके बाद सभी राउंड के वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. यहां बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.