मायके से ससुराल जा रही विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा...

रोहनिया के मोहनसराय चौराहा स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया.

मायके से ससुराल जा रही विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के मोहनसराय चौराहा स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में 30 वर्षीया विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई और बेटा घायल है. महिला को रौंदने वाला ट्रक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मोहनसराय पुलिस चौकी की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा दौलतिया निवासी रमेश पटेल की पत्नी सुनीता पटेल बीते 25 मई को अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके रोहनिया के करनाडाड़ी आई थी. शादी की रश्म खत्म कर वह अपने भाई अनिल उर्फ भरत पटेल के साथ बाइक पर अपने बेटे आदित्य को लेकर अपने सुसराल जा रही थी. इसी दौरान मोहन सराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर सड़क खराब होने की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सुनीता गिर गई. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक सुनीता पटेल को रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में भाई अनिल कुमार पटेल  उर्फ भरत (34) तथा पुत्र आदित्य (12) घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके तथा ससुराल पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय पुलिस चौकी के दरोगा राज दर्पण तिवारी ने मृतिका सुनीता पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को बगल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. परिजनों की सूचना पर दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है.