चंदा विवाद में सफाईकर्मी को चाकू घोपकर मार डाला, पत्नी की हालत नाजुक, आरोपी की तलाश में पुलिस...
In the donation dispute, the sweeper was killed by stabbing him with a knife. wife's condition is critical. Police in search of accused. चंद्र के विवाद में सफाई कर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना में मृतक की पत्नी की भी हालत नाजुक बनी हुई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चंदे के विवाद में 26 वर्षीय सफाईकर्मी की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सारनाथ थानाक्षेत्र के अकथा, सत्संग नगर के समीप स्थित काशीराम आवास की है। घटना के बाद मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सारनाथ थाना अंतर्गत अकथा क्षेत्र के सत्संग नगर के समीप स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में लोग जिस सबमर्सिबल पंप से पानी भरते हैं वह खराब हो गया था। आपस में सभी ने चंदा जुटाकर पंप की मरम्मत कराई थी। यहां रहने वाले सफाईकर्मी राजा बाबू ने अन्य सफाईकर्मी और आरोपी सफाईकर्मी राजेश को भी 25 रुपए या जो भी हो सके वह देने को कहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश रविवार की देर रात शराब पीकर आया तो राजा बाबू और रूबी ने कहा कि चंदे का पैसा दे दो। इसी बात को लेकर पति-पत्नी से राजेश उलझ गया। कहासुनी के दौरान ही राजेश ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
चीख-पुकार सुन कर जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक राजेश भाग निकला था। अस्पताल ले जाने पर राजा बाबू (26) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल रूबी (24) का उपचार जारी है। पड़ोसियों ने बताया कि राजा बाबू के दो बच्चे हैं ।
वहीं, सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सबमर्सिबल पंप बनवाने के लिए 25 रुपए का चंदा देने के विवाद में पड़ोसी सफाईकर्मी राजेश ने दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया था। पुलिस आरोपी राजेश की तलाश कर रही है।