बाहुबली MLA विजय मिश्रा का भतीजा गिरफ्तार, धमकाने सहित अन्य आरोपों में डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा की थी तलाश, अब पुलिस टीमें मुम्बई रवाना... 

Bahubali MLA Vijay Mishra's nephew arrested. Deh block chief Manish Mishra was on the lookout for other charges including intimidation, now police teams leave for Mumbai. गैंगरेप पीड़िता को धमकाने सहित अन्य गंभीर आरोपों में पुलिस को मनीष मिश्रा की तलाश थी। मनीष मिश्रा पर 18 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

बाहुबली MLA विजय मिश्रा का भतीजा गिरफ्तार, धमकाने सहित अन्य आरोपों में डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा की थी तलाश, अब पुलिस टीमें मुम्बई रवाना... 
गिरफ्तार MLA विजय मिश्रा का भतीजा डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगरा जेल में बंद भदोही ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप पीड़िता के घर मे घुसकर धमकाने और तोड़फोड़ करने के आरोप में जैतपुरा पुलिस को मनीष मिश्रा की तलाश थी। भदोही पुलिस ने मनीष मिश्रा को पकड़कर कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दिया है। कमिश्नरेट पुलिस आज मनीष मिश्रा को कोर्ट में पेश करेगी।

आरोपियों की तलाश में टीमें मुम्बई रवाना

पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया कि मनीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें मुम्बई रवाना की गई है। महिलाओं से जुड़े प्रकरण को हम गंभीरता से ले रहे है। इसके साथ ही फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। न्यायालय से आदेश लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें-

पेशी पर बनारस आये बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने सरकार को सुनाई खरी-खोटी, बोले फर्जी केस लादकर किया जा रहा परेशान...

दर्ज है 18 आपराधिक मुकदमें

डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र 2001 में भदोही जिले से भाजपा विधायक रहे गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय की हत्या सहित 18 आपराधिक मामलों का आरोपी है। वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की एक गायिका ने भदोही के गोपीगंज थाने में विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे विष्णु मिश्रा और उनके भतीजे के बेटे विकास के खिलाफ 18 अक्टूबर 2020 को गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के आरोपी विजय मिश्रा जेल में बंद हैं और उनका बेटा विष्णु फरार है, जबकि विकास जमानत पर है। पीड़िता के अनुसार, सितंबर 2021 में गैंगरेप के इस मुकदमे को लेकर उसके घर में मनीष मिश्रा सहित 14 लोग जबरन घुसे। सभी ने उसके साथ मारपीट की और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी।
धमकी से भयभीत होकर उसने जैतपुरा थाने में 13 सितंबर 2021 को मनीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मनीष की तलाश में जुटी जैतपुरा थाने की पुलिस ने बीते दिनों कुर्की की कार्रवाई के लिए उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया था।