ट्रेन से कटकर महिला बीडीसी की मौत, परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर, शव पोस्टमार्टम को भिजवाया
वाराणसी, भदैनी मिरर। हरहुआ चौकी अंतर्गत बहोरीपुर गांव की महिला बीडीसी की गुरुवार की भोर में रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, आनंद पटेल की पत्नी सरोजा (26) गुरुवार की भोर में टहलने निकले थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर विवाहिता के शव पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचित किया। पहुंची पुलिस ने मायके वालों को सूचना दी। भदया गांव थाना जंसा निवासी विवाहिता के मायके वाले मौके पर पहुंचे। मृतिका के पति ने बताया कि यह अभी हुए पंचायत चुनाव में सरोजा अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी और विजयी हुई थी।
जानकारी होते ही हरहुआ सेक्टर दो के जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के साथ ही मृतका के परिवार को सांत्वना दिए और उचित मदद दिलवाने के आश्वासन दिए। आस- पास के गांव के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहीं,मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कोई संतान न होने के चलते पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। जिसके बारे में रक्षाबंधन पर मायके पहुंची सरोजा ने परिजनों से बताया था। मंगलवार को वह अपने मायके से ससुराल आई थी।
इंस्पेक्टर बड़ागांव सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट होगी। मायके वालों ने कोई तहरीर नहीं दी थी। उन्होंने किसी प्रकार कार्यवाही करने से मना कर दिया।
n