अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे पर मायावती की प्रतिक्रिया, बताया चुनावी पैंतरेबाजी
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मायावती ने लिखा, अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी है
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे चुनावी पैंतरेबाजी और राजनीतिक चाल करार दिया है. मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर केजरीवाल पर निशना साधा है.
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मायावती ने लिखा, अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी है, किन्तु उनके लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?
मायावती ने सत्ता और विपक्ष के बीच के विवाद पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक नहीं पहुंचनी चाहिए, ताकि इससे देश और जनहित पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े. उन्होंने यूपी सरकार के दौरान केंद्र की कांग्रेसी सरकार द्वारा विकास परियोजनाओं में अड़चनें डालने का भी उल्लेख किया, जैसे जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे पर रोक.