मुदिता कपूर ने युवाओं को बताया पार्टी का वादा, कहा हम सुरक्षित रखेंगे आपका भविष्य...
Mudita Kapoor told the promise of the party to the youth said we will keep your future safeमुदिता कपूर ने युवाओं को बताया पार्टी का वादा, कहा हम सुरक्षित रखेंगे आपका भविष्य...
वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले पांच वर्षों में युवाओं ने नौकरी खोई है। उत्तर प्रदेश में 16 लाख युवाओं का रोज़गार चला गया है। यानी हर दिन प्रदेश के 880 युवा अपना रोज़गार खो रहें हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस भर्ती विधान से युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा, उक्त बातें शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने कहीं।
मुदिता कपूर ने कहा कि शहर दक्षिणी पूर्वांचल का गढ़ है और यहाँ भी हज़ारों की तादाद में युवाओं ने अपना कमाई का ज़रिया खोया है। चाहे वो बुनकर हों, या फिर छोटे उद्यमों में रोज़ाना काम करने वाले लोग, चाहे वो सरकार में विभिन्न छोटे-बड़े पदों पर कार्यरत युवा या फिर हमारे पर्यटक सेक्टर, जो एक बड़ी सर्विस इंडस्ट्री है उसमें काम करने वाले हमारे भाई-बहन, सबको बहुत नुक्सान हुआ है। मौजूदा सरकार द्वारा आर्थिक मुआवज़ा या रोज़गार सृजन का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शहर दक्षिणी में वस्त्र उद्योग, सराफा कारोबार, पर्यटक सेक्टर, मेटल वर्क आदि कई अहम उद्योग चलते हैं। इन सब में हज़ारों युवा नौकरी करते हैं। पर महामारी और मंदी की मार से उनका भविष्य खतरे में है। वाराणसी दक्षिणी के लाखों युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाने की प्रतिज्ञा ली है। ये सभी हमारे "भर्ती विधान" का हिस्सा हैं।