27 फरवरी को बूथ कार्यकर्ताओं को PM मोदी दे सकते है जीत का मंत्र, तैयारी जोरों पर...
PM Modi can give victory mantra to booth workers on February 27, preparations are in full swing. 27 फरवरी को बूथ कार्यकर्ताओं को प्राधनमंत्री मोदी दे सकते है जीत का मंत्र।
वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा के सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत का मंत्र दे सकते है। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। माना जा रहा है कि यह बैठक संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में हो सकती है। इस दौरान मोदी पार्टी के 2200 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंग। हालांकि पार्टी सूत्रों की माने तो इस पर भी मंथन चल रहा है कि अगर चुनावी सभाओं में ज्यादा व्यस्तता के चलते मोदी वाराणसी नहीं आ सके तो ये बैठक वर्चुअली होगी।
3 से 5 मार्च को आना तय
बूथ कार्यकर्ताओं संग बैठक को प्रधानमंत्री वाराणसी आते भी हैं तो वो बैठक के बाद वापस लौट जाएंगे। फिर वो तीन मार्च को वाराणसी आएंगे और पांच मार्च को चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने तक वाराणसी में रहेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रुकेंग और जनसभा के साथ ही रोड-शो तो करेंगे ही। संभव है कि डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान वो अंतिम तीन दिन बनारस में रुक कर पार्टी के पक्ष में चुनावी की फिजा बनाई थी।
काशी क्षेत्र के सीटों का किया मंथन
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे और देर रात तक वाराणसी ही नहीं बल्कि बीजेपी के काशी क्षेत्र की 60 से ज्यादा सीटों से जुड़े पार्टी के हर पदाधिकारी से फीड बैक लिया। फिर पांच साल पुरानी कहानी को दोहराने पर मंथन किया और नेताओं को जीत का मंत्र दिया।