ABVP ने प्रदर्शन कर नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल में परिवर्तन करने के प्रस्ताव का किया विरोध...
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अक्सर ही प्रदर्शन करती रही है। बुधवार को भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी छात्र संगठन की मांग है कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर में 100 नए सैनिक स्कूलों को खोलने का प्रावधान किया। परन्तु ऐसा देखा गया कि 100 नए सैनिक स्कूल खोलने के स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विश्व विख्यात कुछ नवोदय विद्यालयों को ही सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव लाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर यह स्पष्ट किया कि देश मे नवोदय और सैनिक विद्यालय दोनों की ही आवश्यकता है। इस स्थिति में सरकार को पुराने नवोदय विद्यालयों में सुधार के साथ साथ नए विद्यालय भी खोलने चाहिए। परन्तु ऐसा देखा जा रहा है कि सरकार नए विद्यालय खोलने के बजाय पुराने विद्यालयों को ही सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने की योजना बना रही है जो पूर्ण रूप से गलत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए मांग की है कि वह नए सैनिक स्कूल खोलने के साथ-साथ नए और बेहतर नवोदय विद्यालय भी खोले जाएं एवं नवोदय विद्यालयों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने का फैसला तत्काल वापस लिया जाए।
इस संदर्भ में एबीबीपी प्रदेश मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि " नवोदय विद्यालयों की परिकल्पना सैनिक स्कूल से अलग है। नवोदय अपनी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विख्यात है यह मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक उम्मीद की किरण है। इस स्थिति में केंद्र सरकार को तत्काल यह प्रस्ताव वापस लेकर नए नवोदय एवं सैनिक स्कूल खोलने चाहिए।"
इस प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, प्रदेश छात्रा प्रमुख शाम्भवी शुक्ल, सौरभ राय, अमर्त्य उपाध्याय, विपुल सिंह, पल्लव सुमन, सर्वेश सिंह, सुबोधकांत मिश्रा, प्रिया सैनी, अंकित कुमार अभिनव शंकर, नमन, आकृति सहित बड़ी संख्या में एबीबीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।