वेबिनार मंथन: BJP कार्यकताओं ने कहा मोदी सरकार की पांच योजनाएं संक्रमण काल मे मददगार साबित हुई...
वाराणसी/भदैनी मिरर। जिला भाजपा वाराणसी के शिवपुर मण्डल में "कोविड चुनौती का सामना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र" विषयक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला मीडिया सह-प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में केंद्र की पांच योजनाएं गरीबों की मददगार साबित हुई हैं। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण पैकेज के तहत गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं , बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान कर आर्थिक मदद पहुंचाई है। इसके अलावा मनरेगा के तहत घर वापसी करने वाले श्रमिकों को भी रोजगार मिला, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण के लिए कुल 16 घोषणाएँ की गईं, गरीबों , श्रमिकों और किसानों के लिए अनेक घोषणाएँ की गईं। जिनमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए की गई 11 घोषणाएं भी शामिल हुई हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पूर्व कृषि,अर्थव्यवस्था, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में हमारी निर्भरता अन्य देशों पर अधिक थी लेकिन कोविड काल ने हमें इस दिशा में पुनः सोचने के लिए मजबूर किया है । यही कारण हैं कि पीपीई किट , वेंटिलेटर और वैक्सीन जैसे मेडिकल संसाधनों में हम आत्मनिर्भरता की तरफ तो बढ़ ही रहे हैं ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से गरीबों की मदद की गई,जनधन के तहत महिलाओं के खाते में भेजे गए पैसे, मजदूरों के लिए रोज - रोटी का सहारा बनी मनरेगा। तमाम योजनाओं के साथ हमने वैश्विक महामारी के बावजूद लड़ाई जारी रखी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने की व संचालन मण्डल महामंत्री शशि कांत गिरी ने किया। कार्यक्रम में अरविंद पांडेय,अमित पाठक, हिमांशु जायसवाल, धीरज मिश्रा, गोपाल भारद्वाज, सुनील मिश्रा बलवंत पटेल, जिला मंत्री उषा मौर्या मण्डल कार्यसमिति व कार्यकारिणी, शक्ति केन्द्र संयोजक व प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, मण्डल में आने वाले ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी0डी0सी0) शामिल हुए ।