Addl. CP मुख्यालय एवं अपराध ने की 23 Sub-Inspector की ट्रांसफर पोस्टिंग, जाने कौन कहा गया...

Addl. CP मुख्यालय एवं अपराध ने की 23 Sub-Inspector की ट्रांसफर पोस्टिंग, जाने कौन कहा गया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी अखिलेश कुमार ने उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया है। कई दरोगाओं को पुलिस लाइन्स से काशी और वरुणा जोन भेजा है तो वही कुछ को प्रभारी बनाया है। लाठी मारने के आरोप में पुलिस लाइन भेजे गए शनि कुमार निषाद को पुलिस लाईन से वरूणा जोन तो चौक के व्यापारी को थप्पड़ मारने के आरोप में लाइन हाजिर हुई सुमन यादव को पुलिस लाईन से आरटीसी सहायक वार्डन भेजा गया है।

इसके साथ ही सच्चिदानन्द सिंह को पुलिस लाईन से कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था तो वही कमलेश सिंह को पुलिस लाईन से कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था और प्रकाश सिंह चौहान को थाना मण्डुवाडीह से कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध भेजा गया है। 


वही राज कुमार वर्मा को थाना लालपुर-पाण्डेयपुर से कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध, दरोगा आदित्य सिंह को पुलिस लाईन से कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय और प्रदीप कुमार यादव को पुलिस लाईन से वरूणा जोन, राजभान सिंह को पुलिस लाईन से वरूणा जोन, प्रदीप यादव को कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था से वरूणा जोन और संग्राम सिंह यादव को थाना मण्डुवाडीह हुआ स्थानान्तरण निरस्त कर पुलिस लाइन से वरूणा जोन तो वही घनस्याग मिश्रा को पुलिस लाईन से वरूणा जोन।


अडिशनल सीपी ने महेश सिंह को पुलिस लाईन से वरूणा जोन, विभा यादव को पुलिस लाईन से वरूणा जोन, रंजना उपाध्याय पुलिस लाईन से वरूणा जोन, अनीता चौहन को थाना मण्डुवाडीह स्थानान्तरण निरस्त कर पुलिस लाईन से वरूणा जोन, वसीम उल्ला खां को पुलिस लाईन से काशी जोन और अंकुर कुमार तिवारी को पुलिस लाईन से काशी जोन, तो देव नरायन ओझा को पुलिस लाईन से काशी जोन, सर्वेश कुमार तिवारी को पुलिस लाईन से काशी जोन, सुनील कुमार को पुलिस लाईन से काशी जोन, वरूण कुमार शाही को पुलिस लाइन से काशी जोन और हर्ष मणि तिवारी को थाना भेलूपुर को प्रभारी रिट सेल भेजा गया है।