27 कार्यकर्ताओं को सपा सुप्रीमो ने भेजी मदद: अखिलेश यादव ने दिया 1-1 लाख का चेक, बोले न्यायिक कार्य में होगा आर्थिक सहयोग...
ईवीएम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उपद्रव और हंगामे के बाद जेल भेजे गए 27 कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहयोग भेजा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छह माह पूर्व हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना से पहले पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रुम के पास ईवीएम को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उपद्रव और हंगामे के बाद जेल भेजे गए 27 कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहयोग भेजा है. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आर्थिक रुप से कमजोर कार्यकर्ताओं को 1-1 लाख रुपए का चेक भेजा है. इस बात की जानकारी शहर दक्षिणी सीट से विधानसभा में सपा के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित ने पराड़कर भवन में प्रेस कांफ्रेंस में दी.
जेल में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लिया निर्णय
पत्रकारवार्ता में शहर दक्षिणी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित ने बताया कि भाजपा सरकार द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित होकर राजनीति कर रही है. सपा कार्यकर्ताओ पर फर्जी मुक़दमे लगाकर जेल के सिकंजे मे भेजने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव जिला कारागार मे सपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिला कारागार से वापस लखनऊ लौटते हुए सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित से सभी कार्यकर्ताओ के बारे में जानकारी ली थी. इसके बाद किशन दीक्षित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुरोध किया था कि जिला कारागार मे ऐसे कार्यकर्ता बंद है जो आर्थिक रूप से एकदम कमजोर है एवं जमानत कराने मे असमर्थ है. न्यायिक सहयोग के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता महसूस हो रही है. किशन दीक्षित के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम प्रकरण मे बंद सपा कार्यकर्ताओ एवं नेताओ को (सत्ताईस लाख रुपए) सत्ताईस कार्यकर्ताओ को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहयोग करने के लिए किशन दीक्षित को लखनऊ बुलाकर चेक सौंपा है. किशन दीक्षित ने बताया कि ईवीएम प्रकरण मे बंद सभी कार्यकर्ताओं व सपा नेताओ को कुल सत्ताईस लाख रुपये सत्ताईस कार्यकर्ताओं व नेताओ को चेक के माध्यम से एक-एक लाख रुपये का सहयोग राशि जल्द की उपलब्ध करा दी जाएगी.
पत्रकारवार्ता मे सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड पहलवान, दक्षिणी के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित, उत्तरी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अशफाक अहमद "डब्लू " व कैंट विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव , वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, शमीम अंसारी, शुभम सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे.