कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने बजट को लेकर साधा निशाना, बोले भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी का है पर्याय...
कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने संसद में बजट पेश होते ही बुधवार की दोपहर लहुराबीर स्थित आवास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने संसद में बजट पेश होते ही बुधवार की दोपहर लहुराबीर स्थित आवास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कहा है की रोज़गार नहीं, कारोबार नहीं, आमदनी नहीं, बचत नहीं, बस झूठा प्रचार और मार्केटिंग भाजपा सरकार की जारी है. इस सरकार में न किसान, न जवान, न नौजवान किसी के लिए कोई सुविधा नही है. बजट में आमजनों के लिये कोई प्रावधान नही है. अमृत काल में आम इंसान अमृत के लिये तरस रहा है.
इस बजट से पूँजीपतियों की लूट और आसान हो गई है. भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी का पर्याय है. किसान, मज़दूर, युवा, महिला नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बना है. आज का बजट उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने वाला बजट है, भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है.