नौटंकी बंद करें अखिलेश: वाराणसी में डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- साहसिक और विजनरी है आम बजट...

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट है. ऐसा बजट "न भूतो न भविष्यति" वाला रहता है.

नौटंकी बंद करें अखिलेश: वाराणसी में डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- साहसिक और विजनरी है आम बजट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से लालपुर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे भारत का भविष्य हैं और यह कहने में हमें गर्व है कि हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अवसर की कमी थी. जबसे नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सरकार और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनी है, अब प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफॉर्म मिल रहा है. ऐसे आयोजनों के आधार पर मुझे पूरा विश्वास है कि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिसके बाद वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ अपने प्रदेश, परिवार और कॉलेज का मान बढ़ाएंगे.

भारत को विश्व मे नंबर एक बनाने का बजट 

बुधवार को पारित हुए बजट के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट है. ऐसा बजट "न भूतो न भविष्यति" वाला रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में खड़े होकर कह सकता हूँ कि इतना साहसिक और विजनरी है यह बजट की, सभी वर्गों का चाहे उसमे बुजुर्ग हो, मातृशक्ति हो, किसान, नौजवान, मजदूर, भवनहीन, इंफ़्रा से संबंधित, शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भर भारत हर क्षेत्र से यह बजट विश्व को नंबर एक करने की ओर अग्रसर है.

नौटंकी बन्द करें अखिलेश

पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश के बयान की भाजपा मंदिरों में जाने से रोक रही के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर सभी का है. मंदिर में किसी भी प्रकार से किसी को रोका नही जस रहा है. नौटंकी करना वह बन्द करें.

कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

इसके बाद उप।मुख्यमंत्री ग्राम चिरईगांव सारनाथ में स्वर्गीय श्री आनंद रत्न मौर्य (पूर्व सांसद) के आवास पर जाएंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद तथा ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।