वाराणसी: देव दीपावली पर एपेक्स हॅास्पिटल में रक्तदान शिविर, 18 लोगों ने किया बल्ड डोनेट

वाराणसी: देव दीपावली पर एपेक्स हॅास्पिटल में रक्तदान शिविर, 18 लोगों ने किया बल्ड डोनेट

वाराणसी: देव दीपावली के पावन अवसर पर समाजसेवा और जरूरतमंदों की सहायता की अनूठी पहल देखने को मिली। एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में वाराणसी राउंड टेबल, लेडीज सर्कल, और एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी ने संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एपेक्स हॉस्पिटल के कंपोनेंट ब्लड सेंटर में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना और रक्त कोशों में आपूर्ति बढ़ाना था।

शिविर का शुभारंभ वाराणसी लेडीज सर्कल की चेयरपर्सन मानसी शाह, सचिव अंशिता जैन, राउंड टेबल के वाइस चेयरपर्सन यश शाह, कन्वेनर साहिल गर्ग और एपेक्स की निदेशक डॉ. अंकिता पटेल द्वारा रक्तदान कर किया गया। इस पहल में कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें युवा खिलाड़ियों से लेकर एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र शामिल थे। प्रमुख रक्तदाताओं में शिवम, शिवराम, हर्षित, रोहित, शिवांश, रितिक, रुद्रा और निकेश जैसे नाम प्रमुख रहे।

शिविर के सफल संचालन में एपेक्स कंपोनेंट ब्लड सेंटर के कुशल टेक्नीशियन उमेश और मंगल, साथ ही प्रबंधक राहुल राय का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की बल्कि समाज को रक्तदान के महत्व का भी संदेश दिया।