BHU: मरीजों को Online रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त, बिना रजिस्ट्रेशन अब सीधे OPD में दिखा रहे मरीज...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों के लिए लागू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। पहले की भांति अब मरीजों को सारी सुविधाएं मिलेंगी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना काल के चलते बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में ओपीडी बुकिंग और मरीजों की भर्ती में आने वाली बाधाओं से निजात के लिए अब सोमवार से कोविड के पहले जैसे मरीजों को देखा जाता था वैसे ही देखा जाएगा। साथ ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती ऑपरेशन सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा। इसको लेकर आईएमएस बीएचयू प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर आज से आईएमएस बीएचयू प्रशासन की ओर से ओपीडी के लिए ऑनलाइन बुकिंग, कोरोना काल में ऑपरेशन के लिए लागू सभी बाध्यताओं को खत्म कर दिया गया है।
अब दूर दराज से आने वाले मरीजों को डॉक्टरों को दिखाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें बेहतर इलाज भी मिल सकेगा। बता दें कि संक्रमण की वजह से शुरू में ऑनलाइन बुकिंग से केवल हर विभागों की ओपीडी में 50 मरीजों के देखे जाने का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद जब कोरोना संक्रमण की स्थिति थोड़ी कम हुई तो मरीजों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई। लेकिन बीएचयू अस्पताल, ट्रामा सेंटर में बनारस और आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, देवरिया सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों के अलावा बिहार, झारखंड और नेपाल तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऑनलाइन ओपीडी और मरीजों के देखे जाने की संख्या को निर्धारित किए जाने से बहुत से मरीज ओपीडी में डॉक्टरों को नहीं दिखा पा रहे थे। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।