CMO ने किया मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, वार्ड में गंदगी देख जताई नाराजगी...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डा. संदीप चौधरी ने बुधवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डा. संदीप चौधरी ने बुधवार को श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा। सीएमओ डा. संदीप चौधरी बुधवार को पूर्वाह्न अचानक मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. घनश्याम मौर्या के साथ वह मेडिसिन वार्ड (पुरुष) गये। उन्होंने वार्ड की सफाई संतोषजनक नहीं पाया। उन्होंने साफ- सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा। वार्ड में भर्ती रोगी दिलीप कुमार से मिलकर सीएमओ ने उसके उपचार के बारे में जानकारी ली तथा इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई रखने के लिए कहा। बर्न वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही उसके सामने टीनसेड लगाने के लिए कहा।
उन्होंने इन्टर्नसिप कर रहे फार्मासिस्टों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कराने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें निर्देशानुसार दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत चिकित्सालयों पर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुचारू रूप सेसुनिश्चित बनाये रखने के लिये चिकित्साधिकारियों/पैरामेडिकल स्टाफ को कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाय। सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित किया जाये। चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सम्पादित की जाय तथा उनका डिस्प्ले भी किया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनो के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था रहे और मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।