BJP नेता पशुपतिनाथ की हत्या पर PM ने जताया दुख, बेटे को पत्र भेजकर लिखा आपके जीवन में आई रिक्तता पूरी नहीं की जा सकती...
भारतीय जनता पार्टी के नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर दुख जताया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा के जयप्रकाश नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता पशुपतिनाथ सिंह की पीट पीटकर हुई हत्या की जानकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने पशुपतिनाथ सिंह के बेटे रुद्रेश सिंह को संबोधित पत्र भेजकर लिखा है कि- ‘घटना की जानकारी होने पर अत्यंत दुख हुआ. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं. पशुपतिनाथ सिंह जी द्वारा समाज के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे. परिवार के लिए वह एक मजबूत आधार और प्रेरणा स्रोत थे. उनके निधन से आपके जीवन में आई रिक्तता की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. उनका देहावसान समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, पर उनसे जुड़ी स्मृतियां व जीवन मूल्य परिवार के सदस्यों के साथ बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें। ऊं शांति।'
दो दरोगा सहित पूरी चौकी हुई थी निलंबित
इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर काफी खफा हुए. हालांकि इंस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह पर गाज तो नहीं गिरी लेकिन पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी नगर निगम नीरज ओझा, दरोगा ललित कुमार पांडेय, 3 हेड कांस्टेबल देवी यादव, अनूप राय, मोहन कुमार,और 4 कांस्टेबल रामावतार, नितिन, सुधांशु और दिनेश शामिल थे. चौकी प्रभारी के रुप में पुलिस कमिश्नर ने प्रकाश सिंह की तैनाती की.
उधर घटना के पांचवें दिन आरोपी 307 गैंग के मेंबर सहित दो बदमाश राहुल और पवन को पुलिस ने 16 अक्टूबर की तड़के सुबह डीआरएम ऑफिस के पीछे इलाके में इनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.