300 गंगामित्रों को वितरित किया गया प्रमाण-पत्र

Certificates distributed to 300 Gangamitras300 गंगामित्रों को वितरित किया गया प्रमाण-पत्र

300 गंगामित्रों को वितरित किया गया प्रमाण-पत्र

वाराणसी, भदैनी मिरर।  नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगामित्र प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र बीएचयू में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डाॅ0 रमेशचन्द रहे। इस अवसर पर 300 गंगामित्रों को प्रमाणपत्र एवं बैग वितरण किया गया। इन दौरान ईको स्किल्ड लीडर धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र में ईकोस्किल्ड गंगामित्र का त्रैमासिक प्रशिक्षण केन्द्र के चेयरमैन प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में चलाया जाता है। जिसमें गंगा से सम्बन्धित 5 पहलूओं जैसे अविरल गंगा, निर्मल गंगा, धार्मिक गंगा, पारिस्थितिक गंगा एवं अर्थ गंगा पर व्याख्यान, गंगाजल से सम्बन्धित लैब प्रशिक्षण एवं फिल्ड वर्क का ज्ञान दिया जाता है।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. रमेशचंद ने गंगामित्रों को बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण देश में और कहीं भी नहीं दिया जाता है। यह तीन महीने का एक स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्र के चेयरमैन प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी ने कहा कि नमामि गंगे द्वारा गंगामित्रों को प्रयागराज से बलिया तक गंगाक्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां हेतु गंगामित्रों को टास्क दिया है। जिसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सहयोग से महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र द्वारा जल्द ही शुरू किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रमाणपत्र मिलने के बाद सभी ईकोस्किल्ड गंगामित्रों ने खुशियां जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन सी. शेखर ने किया।