दर्दनाक: आत्मग्लानि में 15 वर्षीय किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, इकलौते बेटे के आत्मघाती कदम से बेसुध है माँ-बाप...
Traumatic 15-year-old teen commits suicide by jumping in front of a train in self-immolationदर्दनाक: आत्मग्लानि में 15 वर्षीय किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, इकलौते बेटे के आत्मघाती कदम से बेसुध है माँ-बाप...
वाराणसी,भदैनी मिरर। चोरी की आत्मग्लानि में 15 वर्षीय किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इकलौते बेटे के मौत की खबर पाते ही माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना का ग्रामीणों में चर्चा है। सूचना मिलते ही जीआरपी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पड़ोसी ने की थी मोबाइल चोरी की शिकायत
फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार निवासी संतोष कुमार राजभर मजदूरी का काम करता था। उसका इकलौता बेटा मनीष कुमार राजभर उर्फ कोचे 15 वर्ष मोबाइल का शौकीन था। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने
से वह मोबाइल तो नहीं खरीद सका लेकिन वह लालच में आकर पड़ोसी की मोबाइल चुरा लिया। पड़ोसी ने मनीष पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पूछताछ में मोबाइल मनीष से वापस कराकर हिदायत देने के बाद छोड़ दिया।
चर्चा है कि, मोबाइल मिलने के बाद पड़ोसी ने मनीष पर सिम के लिए भी दबाब बनाया लेकिन उसने कही फेंक दिया था। मनीष को लगा की चोरी का भेद मोहल्ले में खुल जायेगा तो वह मुह कैसे दिखाएंगा। मनीष शुक्रवार की देर रात बाबतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर देर रात्रि ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।
ग्रामीणों ने जुटाया चंदा
घटना इतनी दर्दनाक हुई की पूरा गांव घटना से मर्माहत है। इकलौते बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही माता-पिता बेसुध हो गए है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से ग्रामीणों ने चन्दा जुटाकर उसके पिता को दिया है।