जौनपुर: ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के बाद परिवार से मिले पूर्व सांसद धनंजय सिंह, दी एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 14 दिन बाद, शनिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।
परिवार को दिया भरोसा और आर्थिक सहायता
धनंजय सिंह ने अनुराग के पिता रामजीत यादव और दोनों बहनें स्वाती व आराधना से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात कराने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ ही, पूर्व सांसद ने परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
शिक्षा का खर्च उठाने का वादा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि वे हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने अनुराग की दोनों बहनों की पूरी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द ही परिजनों की मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।
प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल
पूर्व सांसद ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर राजस्व विभाग ने मामले को पहले गंभीरता से लिया होता, तो शायद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की हत्या टाली जा सकती थी।