LokSabha Election 2024: UP के 10 सीटों पर हो रहा मतदान, 100 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे मतदाता...

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 7 मई सुबह से ही मतदान जारी है. 10 लोकसभा सीटों के लिए 12 जनपदों में वोट डाले जा रहे है.

LokSabha Election 2024: UP के 10 सीटों पर हो रहा मतदान, 100 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे मतदाता...

लखनऊ, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 7 मई 2024 को मतदान सुबह से जारी है. लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में यह 10 सीटों पर 12 जनपदों में चुनाव हो रहे है. निर्वाचन प्रक्रिया का आयोग पल-पल अपडेट ले रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारियों से लगातार आयोग संपर्क में है.

यूपी के तीसरे चरण के चुनाव में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं. जिसमें 1,01,44,345 पुरुष मतदाता, 87,69,696 महिला मतदाता और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 8 महिला प्रत्याशी हैं. तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र बनाएं गए है.

यूपी चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए प्रेक्षक और सुरक्षाबल तैनात किए हैं. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग और 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित की गई है और वे वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर और वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मान्य होंगे. मतदान से संबंधित शिकायतें 18001801950 या 1950 पर दर्ज कराई जा सकती हैं.