वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी गोमती रहे मनीष शांडिल्य का हुआ ट्रांसफर, 17 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी गोमती रहे आईपीएस मनीष शांडिल्य का ट्रांसफर हो गया है. शासन ने एक साथ 17 आईपीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला एक्सप्रेस चलाया है. इस सूची में 17 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल है. इस सूची में वाराणसी कमिश्नरेट के गोमती जोन में तैनात आईपीएस मनीष शांडिल्य का भी नाम शामिल है. उन्हें सेननायक 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है. सेननायक 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज रहे प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर अवधेश सिंह को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाया गया है. कानपुर कमिश्नरेट में एडीसीपी रही आरती सिंह को एडीसीपी कानपुर नगर बनाया गया है. एडीसीपी कानपुर नगर रहीं अंकिता शर्मा को डीसीपी कानपुर नगर बनाया गया है. वाराणसी में तैनात चंद्रकांत मीणा को डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट बनाया गया है.
गौतम बुद्ध नगर में एडीसीपी रहे साद मोहम्मद खां को डीसीपी गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है. एडीसीपी आगरा रहे सैयद अली अब्बास को डीसीपी आगरा बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर बरेली रहे राहुल भाटी को सेनानायक यूपीएसएसएफ लखनऊ बनाया गया है. गौतमबुद्ध नगर में एडीसीपी रहे अनिल कुमार यादव को डीसीपी बनाकर लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है. एडीसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज में रहे अभिषेक भारती को वहीं डीसीपी बनाया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद रहे संदीप कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक रेलवे बनाया गया है. एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट कानपुर रहे संतोष कुमार मीणा को सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाया गया है. एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट कानपुर रहे लखन सिंह यादव को डीसीपी गौतमबुद्ध नगर बनाकर भेजा गया है. सेनानायक यूपीएसएसएफ लखनऊ रहे ओम प्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर रहे दयाराम को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है.