वाराणसी, मेरठ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कम बारिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

वाराणसी, मेरठ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लखनऊ सहित कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है और मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब मानसून की गति धीमी होने की संभावना है, फिर भी विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

जानें कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कम बारिश के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बरेली, नजीबाबाद, इटावा, चुर्क, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, शाहजहांपुर, मेरठ, फतेहगढ़, वाराणसी सहित कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

आने वाले दो दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आईएमडी ने 16 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में.