वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के इन 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
अनुसार गुरुवार से मॉनसून दोबारा से यूपी पर मेहरबान हो सकता है. प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Update : भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से मॉनसून दोबारा से यूपी पर मेहरबान हो सकता है. प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया और गोरखपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
इसके साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है