वाराणसी में वंदेभारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, चौकाघाट के पास कोच के शीशे टूटे

वाराणसी में बुधवार की रात कुछ अराजकतत्वों ने लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया. चौकाघाट ढेलवरिया के पास ट्रेन की धीमी रफ्तार का फायदा उठाते हुए ट्रैक किनारे से पत्थर उठाकर ट्रेन पर फेंके गए

वाराणसी में वंदेभारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, चौकाघाट के पास कोच के शीशे टूटे

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में बुधवार की रात कुछ अराजकतत्वों ने लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया. चौकाघाट ढेलवरिया के पास ट्रेन की धीमी रफ्तार का फायदा उठाते हुए ट्रैक किनारे से पत्थर उठाकर ट्रेन पर फेंके गए. इस पथराव से वंदेभारत के सी-5 कोच के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कोच अटेंडेंट की सतर्कता से ट्रेन तुरंत रोकी गई. लोको पायलट ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद गार्ड ने ऑनलाइन मेमो जारी किया.

सूचना मिलने पर कैंट जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में जांच की गई और बस्ती में दबिश देकर कई लोगों से पूछताछ हुई. ट्रेन के पीडीडीयूनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने सी-5 कोच में बैठे यात्रियों के बयान दर्ज किए.

बता दें कि, गोमती नगर लखनऊ, वाया अयोध्या होते हुए वंदेभारत एक्सप्रेस (22346) जब रात करीब साढ़े आठ बजे चौकाघाट ढेलवरिया के पास पहुंची, तो अचानक पथराव हुआ. सी-5 कोच में बैठे 10, 11 और 12 नंबर सीट के यात्रियों ने रेल मदद 139 पर घटना की शिकायत की. आरपीएफ और पुलिस तुरंत हरकत में आईं और ट्रेन के पीडीडीयूनगर स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों के बयान दर्ज किए गए. कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने पुष्टि की कि पथराव से कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और आरोपियों की तलाश जारी है.