कोविड के संभावित तीसरी लहर को लेकर हुई बैठक, DM बोलें- नए वैरिएंट से घबराएं नहीं, हम टेस्टिंग बढ़वा रहे है...
A meeting was held regarding the possible third wave of Covid, Say DM - Don't panic about the new variant, we are increasing the testing. डीएम ने जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अपील किया है कि नए वैरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं।
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में एक बार फिर कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक बुलाई और कोविड के संभावित तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों पर मंथन किया। डीएम ने बैठक में कहा कि डाटा मैनेजमेंट, कॉल सेंटर, सैंपलिग एवं टेस्टिंग, शिकायत निवारण प्रबंधन, दवा वितरण, हॉस्पिटल एंबुलेंस प्रबंधन, वाहन व्यवस्था, ऑक्सीजन आपूर्ति, कांटेक्ट ट्रेसिंग, रैपिड रिस्पांस टीम, कंटेनमेंट जोन एवं सैनिटाइजेशन तथा निगरानी समितियों के कार्यों को क्रियाशील कर दिया जाए।
बढ़ाई जाए सैंपलिग की गति
डीएम ने कहा कि सैंपलिग की गति को बढ़ाना होगा, जिसके लिए आवश्यक मानव संसाधन एवं वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि जिले में टेस्टिंग लैब के प्रबंधकों के साथ बैठक कर इन्हें पूरी तरह से क्रियाशील रहने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए जाएं कि इनके द्वारा किए गए सैंपल की जांच समयानुसार पोर्टल पर अपलोड हो जाए। जिले में गठित की गई निगरानी समितियों को तत्काल 50 किट उपलब्ध करा दिया जाए। इन्हें प्रशिक्षित कर कोविड से मिलते जुलते लक्षणयुक्त व्यक्तियों में दवा का वितरण कराया जाए। ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया जाए तथा इसकी सूचना प्रतिदिन प्राप्त की जाए। जिलाधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं इस हेतु संपन्न की जाने वाली समस्त गतिविधियों में मेडीकल टीम की आवश्यकता होगी इसके लिए भी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ।
नए वैरिएंट से घबराएं नहीं
जिलाधिकारी ने अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं। बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।