BHU: सर सुन्दरलाल अस्पताल के खामियों को लेकर MS को सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

BHU: सर सुन्दरलाल अस्पताल के खामियों को लेकर MS को सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ अमन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस दौरान अमन यादव ने बताया कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर व ड्रिप बॉटल टांगने के लिए स्टैंड नहीं है। जिसका भुक्तभोगी मैं खुद हूं । मेरे और लगातार मीडिया के माध्यम से यह खबर भी देखने को मिल रही थी कि मरीज के साथी को बोतल हाथ में पकड़ कर खड़ा होना पड़ रहा है।  अस्पताल ने ड्रिप बॉटल के लिए स्टैंड की कमी के साथ स्टेचर भी टूटे पड़े हैं।   इस सम्बंध में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट भी किया था। जिसके बाद यह भी पता चला की सीसीआई लैब निजीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। हमारी मांग है कि मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करें। अन्यथा समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी  इस मौके पर मनोज यादव रविदास रोशन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।