पुलिस चौकी से चंद कदम पर चोरी: घड़ी के शोरुम को चोरों ने खंगाला, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस चौकी से चंद कदम पर चोरी: घड़ी के शोरुम को चोरों ने खंगाला, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस


वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित घड़ी के शोरुम को चोरों ने बीती रात खंगाल दिया। पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई करीब 25 लाख की चोरी की घटना ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के कर्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फील्ड यूनिट से फिंगरप्रिंट इक्कठा कर रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है।


नवरात्र में होना था शोरुम का उद्घाटन

रवींद्रपुरी में रहने वाले तुषार जैन एक माह पहले गुरुधाम चौराहे से अपनी दुकान दयाल टावर के बगल में एक काम्प्लेक्स में शिफ्ट की थी। दुकान की ऑफिसियल ओपनिंग नवरात्र में की जानी थी। दुकान में बीते गुरुवार को ही पांच लाख रुपये का माल आया था। रोज की तरह दुकान गुरुवार रात 9 बजे बन्द कर घर चले गए थे। इस दौरान देर रात में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि चोरी की शिकायत पर जांच पड़ताल कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया जा रहा है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

पूर्व में भी हो चुकी है चोरी

चोरों ने वर्ष 2016 में भी दुर्गाकुंड स्थित घड़ी शोरुम में घुसे थे। उस वक्त चोरों ने घड़ी के शोरूम में 1करोड़ 30 लाख रुपये की घड़ियां समेट ले गए थे। हालांकि अगले ही दिन घड़ियां मोतिहारी (बिहार) से बरामद की गई थी। बीती रात हुई घटना से क्षेत्र में व्यापारियों के बीच दहशत है। व्यापारियों ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से न तो रात्रि गश्त कायदे से हो रही और न ही चौकी प्रभारी ही क्षेत्र में भ्रमण करते है।