गहरे पानी में समा गया किशोर, त्यौहार पर घर में छाया मातम...

गहरे पानी में समा गया किशोर, त्यौहार पर घर में छाया मातम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर रविवार को गंगा में नहाते समय तीन किशोर छात्र अचानक डूबने लगे। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने दो छात्रों को तो किसी तरह गहरे पानी से निकाल लिया। वहीं, एक छात्र पानी में डूब गया। सूचना पाते ही मौके पर अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार गोताखोरों के साथ पहुंच गये। गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद छात्र के शव को गंगा से निकाल दिया।

शिवपुर क्षेत्र के नवलपुर बसही निवासी यूपी कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र कुलदीप सिंह (14) पुत्र धर्मेन्द्र सिंह,चांदमारी निवासी हमउम्र मित्र अमन मिश्रा और पियूष वर्मा के साथ अपरान्ह में तुलसीघाट पर पहुंचा। घाट पर कुछ देर टहलने के बाद तीनों कपड़ा उतार कर नहाने लगे। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। 


घाट पर मौजूद युवाओं ने साहस का परिचय देकर दो किशोरों को बचा लिया। कुलदीप सिंह गहरे पानी में समा गया। तब तक अस्सी पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक कुमार रानावत ने गोताखोरों को लेकर घाट पर पहुंच गये और छात्र की तलाश शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कुलदीप का शव बरामद कर लिया। सूचना पर पहुंचें परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार में त्यौहार से पहले घर में मातम छा गया।