फर्जीवाड़े का 1 आरोपी गिरफ्तार: जनता से शाइन सिटी ने अरबों रुपये ठगे, जूम एप पर चल रहा था अभी भी काम, 3 की तलाश तेज
वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन दिलाने व टूर एंड ट्रेवल पैकेज के नाम पर लोगों से अरबों रुपए ठगने वाली शाइन सिटी कंपनी के एक सदस्य को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आया मोहम्मद तारिक जैतपुरा थाना के काजीसादुल्लापुरा बड़ी बाजार का रहने वाला है वह कई दिनों से फरार चल रहा था। बता दें कि राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम पर लखनऊ व वाराणसी की पुलिस की ओर से 75-75 हजार रुपए का इनाम घोषित है। दोनों के अरबों के फर्जीवाड़े की जांच अब ईओडब्ल्यू कर रही है।
कंपनी से जुड़कर कर रहा था काम
पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय और उनकी टीम ने तारिक को नक्खीघाट तिराहा से गिरफ्तार किया है। तारिक के पास से उसका मोबाइल, पैन कार्ड, आधर कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है। पूछताछ में तारिक ने बताया कि पुलिस को झांसा देने के लिए वह अपना घर छोड़ कर ठिकाने बदल कर रह रहा था। राशिद नसीम ने उसे एक बार कंपनी की ओर से टूर पर हांगकांग भेजा था। इसके साथ ही एक बार वह राशिद नसीम से मिलने दुबई गया था। तारिक अब भी जूम मीटिंग में शामिल होता था और मीटिंग के माध्यम से राशिद नसीम उत्तर प्रदेश और बिहार के अपने सभी लोगों के संपर्क में अभी भी रहता है।
वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था केस
वर्ष 2019 में सिकरौल निवासी राजेश भारतीय ने तारिक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। राजेश का आरोप था कि उनको आकर्षक स्कीम बताकर तारिक ने उनसे वाहन और जेवर के लिए लाखों रुपए निवेश कराए थे। इसके कुछ समय बाद सेंट्रल जेल रोड स्थित शाइन सिटी कंपनी के ऑफिस पर ताला लटक गया। साथ ही तारिक और कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए। कंपनी के लोगों का कहीं पता नहीं लगने पर थक-हार कर उन्होंने तारिक सहित 5 लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी के फ्रॉड के मामले में 3 अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। इनमें से एक पूर्व में गिरफ्तार कंपनी के मैनेजर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव है। मीरा का घर वाराणसी में सिंधोरिया कॉलोनी शिवदासपुर और छित्तूपुर में है। फिलहाल मीरा घर छोड़ कर भागी हुई है। उसके खिलाफ लखनऊ में 37 मुकदमे दर्ज हैं। मीरा के अलावा सत्संग विहार कॉलोनी सुसुवाही के राजीव कुमार सिंह और नई पोखरी रमाकांत नगर लल्लापुरा के आरएन भार्गव उर्फ कमलेश की तलाश कराई जा रही है। इन दोनों के खिलाफ भी लखनऊ और वाराणसी में मुकदमे दर्ज हैं।