रोहनियां में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, परिवार में मचा कोहराम...

2 killed in separate road accidents in Rohini there is chaos in the familyरोहनियां में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, परिवार में मचा कोहराम...

रोहनियां में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, परिवार में मचा कोहराम...

.वाराणसी,भदैनी मिरर। मिल्कीचक स्थित पेट्रोल पंप के पास मोहनसराय से अदलपुरा रोड पर रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे तेज रफ्तार जा रही पिकअप मालवाहक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं गांगपुर गांव के पास शेरपुर मोड़ पर शनिवार की देर रात लगभग 9:30 बजे की चपेट में आने से बुलेट सवार अजय कुमार पटेल की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर रोहनियां पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही कार्रवाई में जुट गई है। 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी श्याम लाल पटेल की पत्नी अमरावती देवी अपने बेटे कोमल पटेल के साथ बाइक से रोहनिया थाना क्षेत्र के कंठीपुर स्थित अपने मायके में बीमार मां को देखने गई थी। वापस लौटते समय रोहनिया के मिल्कीचक स्थित पेट्रोल पंप के पास मोहनसराय से अदलपुरा रोड पर तेज रफ्तार  पिकअप मालवाहक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे अमरावती देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा कोमल पटेल (26) बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहा हालात गम्भीर होने से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

 बाइक सवार की मौत, 1 घायल

वही, शनिवार की रात साढ़े 9 बजे करसड़ा (रोहनियां) निवासी रामदुलार पटेल का पुत्र अजय कुमार सिंह अपने रिश्तेदार सतीश कुमार पटेल निवासी चिलसेनपुर थाना मिर्जामुराद को लेकर बुलेट से घर जा रहा था। जैसे ही अजय रोहनियां के शेरपुर पहुंचा वैसे ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से अजय की मौत हो गई, जबकि रिश्तेदार सतीश कुमार पटेल का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाने के साथ ही ट्रैक्टर और चालक श्रवण कुमार निवासी मोंगर, लातेहार झारखंड को हिरासत में ले लिया। अजय के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।