MS के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन नर्सिंग ऑफिसरों का धरना, ACP से वार्ता विफल...

Nursing officers picket for second day demanding resignation of MS talks with ACP failMS के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन नर्सिंग ऑफिसरों का धरना, ACP से वार्ता विफल...

MS के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन नर्सिंग ऑफिसरों का धरना, ACP से वार्ता विफल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सर्द रात में भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) के थप्पड़ की मार से क्षुब्ध नर्सिंग ऑफिसर पूरी रात धरना देते रहे। कामकाज ठप्प कर धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफों की वजह से अब मरीजों को भी दिक्कत आने लगी है। शनिवार देर रात सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भेलूपुर प्रवीण सिंह नर्सिंग स्टाफों और बीएचयू प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कराने पहुंचे लेकिन धरनारत नर्सिंग स्टाफों ने एक न सुनी। उनकी मांग है कि एमएस अपने पद से इस्तीफा का पत्र दे तो हम काम पर लौटेंगे।

संकरण काल में भी कर रहे हम सेवा

एमएस की थप्पड़ से क्षुब्ध धरनारत नर्सिंग स्टाफों का कहना है कि समय-समय पर एमएस द्वारा पैरामेडिकल स्टॉफों को प्रताड़ित करने का काम किया जाता है, अब तक वह जुबान से बेईज्जत करते रहे अब वह थप्पड़ मारे है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ऑफिस में बैठककर नहीं बल्कि मरीज की टच-टू-टच सेवा करते है। संक्रमण काल मे भी हमनें अपनी परवाह न करते हुए सेवाएं दी, हमें इज्जत के बदले एमएस थप्पड़ मारेंगे?

पिटाई का आरोप गलत

बखेड़ा बढ़ा तो एमएस प्रो. के.के. गुप्ता ने वीडियो जारी कर कहा कि नर्सिंग अफसरों द्वारा मेरे ऊपर पिटाई का आरोप गलत है। मैं व्यवस्था देखने गया था, जहां एक मरीज के परिजनों से नर्सिग स्टाफ की किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। ऐसे में स्टाफ को मरीजों का देखभाल सही ढंग से करते रहने को कहा। वहां कुछ छात्रनेता भी मौजूद थे।

बता दें, की धरनारत नर्सिंग स्टाफों का आरोप है कि शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) प्रोफेसर के.के. गुप्ता आपातकालीन में राउंड पर गए थे। नर्सिंग अफसर मनीष का कहना है कि जब एमएस राउंड पर आए थे तब  वह मरीज को देख रहा था। जहां एमएस ने मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी।