निर्माण कार्यों का डीएम ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य को समयावधि में पूरा करने का निर्देश...

समीक्षा के दौरान सीएण्डडीएस द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में ब्रीड कंजर्वेशन एण्ड अपग्रेडेशन आफ इंडिजिनस कैटल योजना में पशुपालन विभाग का बाउण्ड्रीवाल, वर्मी कम्पोस्ट, फाडर, काऊशेड का कार्य, बायोगैस आदि के कार्य को फरवरी माह में पूरा कराने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।

निर्माण कार्यों का डीएम ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य को समयावधि में पूरा करने का निर्देश...

वाराणसी/भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में सीएण्डडीएस, राजकीय निर्माण निगम तथा यूपी सिडको निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आईटीआई के भवन निर्माण का कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही  डिस्ट्रिक्ट कोर्ट वाराणसी के भवन  निर्माण का कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा किया जाना था जो अभी पूरा नहीं किया गया है उसे माह फरवरी में इसे पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

 समीक्षा के दौरान सीएण्डडीएस द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में ब्रीड कंजर्वेशन एण्ड अपग्रेडेशन आफ इंडिजिनस कैटल योजना में पशुपालन विभाग का बाउण्ड्रीवाल, वर्मी कम्पोस्ट, फाडर, काऊशेड का कार्य, बायोगैस आदि के कार्य को फरवरी माह में पूरा कराने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। इसके साथ ही तहसील सदर में नान रेज़िडेंशियल भवन बैरक, हवालात तथा कैंटीन का निर्माण कार्य पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने से अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निष्प्रयोज्य भवन को गिरा कर परिसर की भूमि का सदुपयोग करते हुए आवश्यकता के अनुसार दो अधिकारी आवास तथा कम से कम 6 कर्मचारी आवास का निर्माण कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया गया। राजातालाब तहसील के मिर्जामुराद में ई-चार्जिंग बस स्टेशन का निर्माण कार्य फरवरी में पूरा कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पाण्डेपुर में 50 बेड का महिला अस्पताल का निर्माण फरवरी माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सरदार बल्लभभाई पटेल गवर्नमेंट कालेज बर्की, सेवापुरी को दिसम्बर माह तक पूरा किया जाने का निर्देश दिया। पं दीनदयाल उपाध्याय गवर्नमेंट कालेज पलही पट्टी तथा सम्पूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी के विभिन्न कार्य 15 मार्च तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया।


इस दौरन राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान का कार्य पूरा हो चुका है तथा कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर का कार्य भी पूरा होने वाला है। इसके अलावा जजिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग का क्रूज़ संचालन, रविदास जन्म स्थान का विकास तथा गोदौलिया-दशाश्वमेध रोड का प्रसाद योजना फेज़-2, का कार्य 16 फरवरी तक पूरा कराने का निर्देश। पंचक्रोशी मार्ग के विभिन्न पड़ावो तथा धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार कराने हेतु निर्माण एजेंसी तथा निजी धर्मशाला व अन्य पड़ाव मालिकों व सेवा दल के लोगों की बैठक करा कर एमओयू के द्वारा कार्य कराने का निर्देश दिया। यूपी सिडको के कार्यों में भदरासी में 50 बेड का निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल तथा रामनगर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के उच्चीकरण का कार्य फरवरी माह में पूरा कराये जाने का निर्देश दिया गया। यूपी सिडको के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सारनाथ में निर्माणाधीन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का कार्य अक्टूबर माह तक पूरा हो जाएगा।