गलत काम करने वाले दरोगा जेल में आयेंगे नजर: CP की चेतावनी- अतिक्रमण को लेकर हुई लापरवाही तो कार्रवाई तय...
तत्कालीन नदेसर (कैंट) चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय द्वारा आभूषण कारोबारी के 42.5 लाख रुपए के लूट की करतूत उजागर होने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात और अतिक्रमण को लेकर बैठक बुलाई थी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। तत्कालीन नदेसर (कैंट) चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय द्वारा आभूषण कारोबारी के 42.5 लाख रुपए के लूट की करतूत उजागर होने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात और अतिक्रमण को लेकर बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक में लूटकांड और बलिया के नरही थाने का वसूली कांड चर्चा में रहा. पुलिस कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी दर्ज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि यदि कोई चौकी प्रभारी या दरोगा गलत काम करते हुए मिलेंगे तो सीधे जेल में नजर आएंगे. अवैध वसूली की शिकायत पर मुख्यालय की टीम छापेमारी कर कार्रवाई करेगी.
चौकी इंचार्ज और दरोगा की खंगाली जा रही कुंडली
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के तेवर शुक्रवार को काफी तल्ख थे. पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम नदेसर चौकी प्रभारी के कांड बाद उन सभी चौकी प्रभारियों और दरोगाओं की कुंडली खंगाल रही है, जिनकी शिकायतें मिली है. वर्ष 2019 बैच के दरोगा अब धीरे- धीरे चौकियों का प्रभार पा रहे है और इनकी शिकायतें सबसे ज्यादा अफसरों के पास जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने हिदायत दे दी है कि आम जनता से व्यवहार कुशल होना चाहिए और यदि दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो संबंधित दरोगा या चौकी प्रभारी जेल में नजर आएंगे.
अतिक्रमण का होगा औचक निरीक्षण
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर डुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़कों से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए. अधिकारी लगातार निरीक्षण कर देखें कि कहां क्या कार्रवाई हुई और उसका परिणाम क्या रहा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि बीते दिनों शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी एसीपी, धानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को सौंपी गई थी. अगले हफ्ते से औचक निरीक्षण कर उसकी हकीकत देखी जाएगी. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अस्थायी दुकान सड़क पर न लगे. स्थायी दुकानदार अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न करें. ठेले और सब्जी मंडी नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही लगे. किसी प्रकार की अवैध पार्किंग न होने पाए.